DiscoverTheAbbieKajra Mohabbat wala & Kya khoob lagti ho | Mashup
Kajra Mohabbat wala & Kya khoob lagti ho | Mashup

Kajra Mohabbat wala & Kya khoob lagti ho | Mashup

Update: 2020-04-06
Share

Description

कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
आई हो कहाँ से गोरी
आँखों में प्यार ले के
आई हो कहाँ से गोरी
आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये
पहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा
मीना बाज़ार ले के
दिल्ली शहर का सारा
मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला
कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
Motor न बंगला माँगूँ
झुमका न हार माँगूँ
Motor न बंगला माँगूँ
झुमका न हार माँगूँ
दिल को जलाने वाले
दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे
थोड़ा सा प्यार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे
थोड़ा सा प्यार माँगूँ
किस्मत बना दे मेरी
दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
जब से है देखा तुझको
हो गए गुलाम तेरे
जब से है देखा तुझको
हो गए गुलाम तेरे
अपना बना ले गोरी
आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा
लिख देंगे नाम तेरे
अपना ये जीवन सारा
लिख देंगे नाम तेरे
कुर्ता ये जाली वाला
उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान | क्या खूब लगती हो
बड़ी सुंदर दिखती हो
क्या खूब लगती हो
बड़ी सुंदर दिखती हो
फिर से कहो
कहते रहो
अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना
अब सच्चा लगता है
क्या खूब लगती हो
बड़ी सुंदर दिखती हो
क्या खूब लगती हो
बड़ी सुंदर दिखती हो
तारीफ़ करोगे कब तक
बोलो कब तक
मेरे सीने में साँस रहेगी
जब तक
कब तक मैं रहूँगी मन में
हाँ मन में
सूरज होगा जब तक नील गगन में
फिर से कहो
कहते रहो
अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना
अब सच्चा लगता है
क्या खूब लगती हो
बड़ी सुंदर दिखती हो
तुम प्यार से प्यारी हो
तुम जान हमारी हो
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
खुश हो ना मुझे तुम पा कर
मुझे पाकर
प्यासे दिल को
आज मिला है सागर
क्या दिल में है और तमन्ना
है तमन्ना
हर जीवन में तुम मेरे ही बनना
फिर से कहो
कहते रहो
अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना
अब सच्चा लगता है
क्या खूब लगती हो
बड़ी सुंदर दिखती हो
तुम प्यार से प्यारी हो
तुम जान हमारी हो
तुम प्यार से प्यारी हो
तुम जान हमारी हो

---

Send in a voice message: https://anchor.fm/theabbie/message
Support this podcast: https://anchor.fm/theabbie/support
Comments 
00:00
00:00
x

0.5x

0.8x

1.0x

1.25x

1.5x

2.0x

3.0x

Sleep Timer

Off

End of Episode

5 Minutes

10 Minutes

15 Minutes

30 Minutes

45 Minutes

60 Minutes

120 Minutes

Kajra Mohabbat wala & Kya khoob lagti ho | Mashup

Kajra Mohabbat wala & Kya khoob lagti ho | Mashup

TheAbbie